Uncategorized

एक आरोपी सहित 5.978 किलोग्राम गांजा जप्त

कोंडागांव. 5.978 किलोग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी को गिरफ़्तार करने तथा घर के पीछे पैरा में अनुमानित कीमत 29000 हजार रूपये का अवैध गांजा बरामद होने के सम्बन्ध में थाना फरसगांव पुलिस की कार्यवाही की जानकारी 6 फरवरी 2021 को पे्रस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया गया है कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम भानपुरी में सालिक राम वैद्य के द्वारा अपने घर पर अवैध रूप से गांजा रखकर फुटकर बिक्री करता है, जिससे गांव एवं आसपास के लोग गांजा के व्यसन में लिप्त होते जा रहे हैं तथा नषा करने से नौजवान पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। मुखबीर से प्राप्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर रेड की कार्यवाही हेतु बल रवाना किया गया ग्राम भानपुरी पहुंच कर मुखबीर के द्वारा बताये पते में जाकर विधिवत तलाशी लेने पर संदेही सालिकराम वैद्य के घर के पीछे पैरा के ढेर के नीचे अवैध गांजा बरामद हुआ सालिक राम वैद्य से बरामद गांजा के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई दस्तावेज पेश नहीं किया, बाद विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी सालिक राम वैद्य पिता रतूराम वैद्य 45 वर्ष जाति कलार निवासी भानपुरी थाना फरसगांव जिला कोंडागांव छ.ग.को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय कोंडागांव भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, उप निरी. प्रेमशंकर ठाकुर, सउनि राजकुमार कोमरा आर.287 सलीम तिग्गा, आर.259 घासु मरकाम, आर.संदीप नेताम, आर.कृष्ण कुमार साहू, महिला आर.जयश्री धु्रव, दयाबती सोरी, सहा.आर.2066 किरण नेताम अहम भुमिका अहम रही।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *