Uncategorized

ऑपरेशन “मुक्ति” के तहत बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,6 गांजा तस्कर सहित 120 किलोग्राम गांजा जप्त

कोंडागांव। बिलासपुर पुलिस द्वारा विगत कई महीने से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, नशे का कारोबार करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर गिफ्तारी की जाती रही है। ऑपरेशन का मुक्ति चलाकर नशे का कारोबार करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए श्रीमान बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अपने दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव सहित सभी विपक्षी अधिकारियों को निर्देशित किया ही विगत दिनों जिले में के सभी थाना प्रतिद्वंदियों की बैठक आहूत कर ऑपरेशन “मुक्ति” चलाकर सभी को सूचना समापन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना रतनपुर के थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लग्जरी वाहनों का प्रयोग कर ओडिशा से गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं। सूचना से उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी को & साइबर सेल को अवगत कराया वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर कार्यवाही के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।
विशेष टीम के द्वारा बिलासपुर जिले के सरहदी क्षेत्रों से लेकर विभिन्न परियोजनाओं में अलग-अलग पार्टी लगाई गई। मुखबिर के सूचना अनुसार वाहनों के साथ-साथ साइबर सेल की टीम के द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी के आधार पर लगाई गई विशेष टीम के द्वारा बिलासपुर रायपुर हाईवे रोड के रेलवेहा मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों वाहनों को मौके पर पकड़ा वाहनों में सवार युवकों को वाहन से उतारकर वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान लग्जरी वाहन एक्सयूवी और डिज़ायर से 1 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। सुशी 6 युवकों के खिलाफ गांजे का परिवहन तस्करी पर नारकोटिक्स एक्ट धारा 20 बी के तहत कार्रवाई करने योग्य न्यायालय पेश किया जाता है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में निरीक्षक हरविंदर सिंह, इंस्पेक्टर कलीम खान, उप निरीक्षक मनोज नायक, उप निरीक्षक अजय वारे, एएसआई हेमंत सिंह आरक्षक सोनू पाल, तबीर निदेशालय उपाध्याय राजराज सिंह साहू, विकास यादव संजीव जांगड़े, गोविंद शर्मा मुकेश वर्मा, दीपक कुमार यादव सामिल थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *