ओंकारेश्वर में अब नजदीक से हो सकेंगे ज्योतिर्लिंग के दर्शन
खंडवा । ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के मूल स्वरूप के दर्शन अब श्रद्धालु नजदीक से कर सकेंगे। प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। कोरोना की वजह से दस माह से गर्भगृह में प्रवेश बंद था।
श्रद्धालुओं को करीब 25 फीट दूर सुखदेव मुनि द्वार से दर्शन करना पड़ रहा था। यहां से भगवान बराबर नजर नहीं आने से श्रद्धालु के साथ ही पंड़ित, पुजारी और स्थानीय नागरीक दर्शनों की व्यवस्था पूर्वत करने की मांग कर रहे थे।
तीर्थनगरी में नर्मदा जयंति धूमधाम से मनाने की तैयारियों के संबंध में बैठक में पुनासा एसडीएम और श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एससी सोलंकी ने ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था पूर्वत लागू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी। अब श्रद्धालु गर्भगृह में पहुंच कर भगवान को जल और फूल- बेलपत्र अर्पित कर सकेंगे।
कोरोना काल में गर्भगृह में केवल पण्डित और पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति थी। बाहर से दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए मंगलवार को ही नईदुनिया ने दर्शनों की व्यवस्था पूर्वत करने को लेकर खबर प्रकाशित की है। इसका असर हुआ और प्रशासन ने गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दे दी है।