0 जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
0 ब्लॉक स्तर पर भी अब समिति की बैठक होगी
गरियाबंद। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा है कि जिला कार्यालय अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मचारी एक टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है तथा सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी समस्याओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न्यायसंगत और समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। समस्याओं के निराकरण मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर सुसंगत तौर किया जाना चाहिए। कलेक्टर क्षीरसागर आज उक्त बातें जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कही। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ चंद्रकांत वर्मा ,अपर कलेक्टर जे.आर चैरसिया , सहायक आयुक्त एल.आर कुर्रे सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर ने कर्मचारी संगठन द्वारा उठाये गए समस्याओं और मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति,क्रमोन्नति, पेंशन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति आदि बिन्दुओं का हल समयबद्ध तरीके से विभाग प्रमुख करें। पेंशन प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए आगामी छ: माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिये हैं। उन्होंने परामर्शदात्री समिति की बैठक विकासखंड स्तर पर आगामी 15 मार्च को आयोजित करने के निर्देश दिये है ताकि मैदानी स्तर पर भी कर्मचारियो की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। बैठक में प्रदेश लिपिक संघ के अध्यक्ष पन्नालाल देववंशी ने लम्बे समय से एक ही जगह पर कार्यरत लिपिकों का टेबल बदलने,राजस्व लिपिकों के पदोन्नति, समय वेतनमान आदि मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लखन साहू के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति , पासबुक-सेवाबुक का संधारण तथा वरिष्ठता सूची संबंधी मुद्दों को रखा गया। उन्होंने कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भवन बनाने भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी की। एम.एल. तारक ने पुनरक्षित वेतन और स्कूलों में भृत्य नियुक्ति हेतु बात रखी। वाहल चालक संघ की ओर से वाहन चालकों के बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध कराने एवं नियमित वेतन देने संबंधी मुद्दों को रखा गया। इसी तरह चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को वर्दी और गरम कपड़े सही समय पर उपलब्ध कराने तथा दैनिक वेतनभोगियों को हर माह वेतन देने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। प्राध्यापक डॉ. आर.के तलवरे ने क्रिमिलेयर वर्ग के लिए आय प्रमाण बनाने के संबंध में आ रहे दिक्कतों के संबंध में अवगत कराया।
मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा का आयोजन 17 से 19 तक, मेरिट सूची जारी
गरियाबंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गरियाबंद अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा हेतु संवर्गवार मेरिट सूची जारी की गई है। मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी 2021 तक नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज देवभोग रोड दर्रापारा गरियाबंद में किया गया है। मेरिट सूची एवं संबंधित अन्य जानकारी का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन पर किया जा सकता है।
सेना भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र 17से 2 मार्च तक डाउनलोड कर सकते है
गरियाबंद। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार 03 मार्च से 12 मार्च 2021 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन पंडित रविशंकर आउटडोर स्टेडियम दुर्ग में राज्य के सभी 28 जिलों के लिए किया जा रहा है। कुल 35 हजार 857 योग्य पुरूष उम्मीदवार रैली में भाग लेने हेतु ऑनलाईन रजिस्टर कर चुके है। रजिस्टर्ड उम्मीदवार प्रवेश पत्र 17 फरवरी से 02 मार्च 2021 तक वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट ज्वाइनइंडियनआर्मी डाटॅ एनआईसी डॉट इन पर डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।