Uncategorized

कलेक्टर ने ड्यूटी पर अनुपस्थित तीन डाॅक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कोंडागांव। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातृत्व एवं शिशु संरक्षण वार्डों में जाकर स्वच्छता एवं सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान ड्यूटी पर 03 महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होंने स्टाॅफ से चिकित्सकों के संबंध में जानकारी मांगी जिसपर स्टाॅफ द्वारा समय से पूर्व डाॅक्टरों के ड्यूटी से जाने की बात कही। जिसपर कलेक्टर ने तीनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने विशेष नवजात शिशु देखभाल केन्द्र जाकर वहां भर्ती शिशुओं के संबंध में जानकारी ली एवं उनके परिजनों से बात की साथ ही वहां बच्चों के लिए बने आईसीयू में परीक्षण हेतु रखी मशीनों को चलाकर उसका स्वयं परीक्षण किया। जहां सभी मशीनें सहीं अवस्था में पायी गयी। ज्ञात हो कि पिछली बार आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कुछ मशीनें चलित अवस्था में नहीं थी जिसके उपरांत कलेक्टर ने उन्हें जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए थे। आज निरीक्षण में वे सभी मशीनें पूरी तरह कार्यरत् थीं। वर्तमान में यहां 11 बच्चों का ईलाज किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने बाउण्ड्री वाॅल के जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण तथा ट्रांसिट हाॅस्टल निर्माण के संबंध में सीएमएचओ से चर्चा की। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को दूर करने जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सकों की भर्ती की गई है एवं अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित की गई है। इसके अलावा अत्याधुनिक डायलिसीस मशीन, फेको परीक्षण यंत्र जैसे यंत्रों को जल्द ही स्थापित कर जिला अस्पताल में सर्व सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है साथ ही अस्पताल के सौंदर्यीकरण एवं अस्पताल के भीतर स्वच्छता के लिए भी अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *