Uncategorized

कलेक्टर ने लगाया कोविड़-19 का टीका, की अपील कोविड-19 टिका हैं बिल्कुल सुरक्षित

कोंडागांव. कलेक्टर मीणा ने लगवाया कोविड-19 से बचाव हेतु टीका। कलेक्टर ने लोगों से बेझिझक टीका लगाने की अपील,  कहा कोविड-19 टिका हैं बिल्कुल सुरक्षित। राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगे टीके। जिला मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं को कोविड टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ। इस क्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगवाया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है और इसे लगवाने में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है और सबसे बड़ी बात इसे लगाने के पश्चात् मानसिक रूप से आश्वस्त हुआ जा सकता है। अतः जिनका पंजीयन हो चुका है, वे निर्धारित सेंटरों में जाकर इस टीके को अवश्य लगवायें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में दो सत्र में वैक्सिनेशन का कार्य किया जायेगा। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय को टीकाकरण केन्द्र के रूप में चयन किया गया है। फिलहाल राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के 100-100 अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन कर उन्हें टीके लगाये जा रहें हैं। आगामी समय में पुलिस विभाग एवं पंचायतों में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा। जिला में अब तक 22 दिनों में 3 हजार से अधिक व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण लगाया जा चुका है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *