Uncategorized

कलेक्टर मीणा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़

जिले में 14 हजार 551 लोगों को लगी टीके की प्रथम डोज़ एवं 2 हजार 478 लोगों की पूरी हुई दोनो डोज़

कोंडागांव। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कोरोना से बचाव हेतु कोविशील्ड टीके का द्वितीय डोज़ मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर लिया। इसके पश्चात उन्हे 30 मिनट के पर्यवेक्षण अवधि में भी रखा गया। जिसमें उनपर टीके का कोई भी प्रतिकुल प्रभाव नहीं देखा गया। ज्ञात हो कि 06 फरवरी को कलेक्टर द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो समेत टीकाकरण की प्रथम डोज़ ली गई थी। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशानुसार कोरोना के विरूद्ध जंग में प्रथम पंक्ति में खडे़ कोरोना वारियर्स को प्रथम चरण में टीका लगवाया गया था। इसके बाद द्वितीय चरण में 45 से 59 वर्ष के कोमाॅर्बिड परिस्थितियों वाले एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को निःशुल्क शासकीय अस्पतालो में टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही निजी अस्पतालो में भी 250 रूपये शुल्क के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिले में दो शासकीय अस्पतालों जिला अस्पताल कोण्डागांव एवं सीएचसी केशकाल तथा एक निजी केएनएच अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड के पार्षदों की सहायता से टीकाकरण को सफल बना कर जन-जन तक टीके की पहुंच बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक जिले में 2 हजार 478 लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है जबकि 14 हजार 551 लोगों को प्रथम डोज 09 मार्च की स्थिति तक प्राप्त हुए थे। जिसमें 45 से अधिक उम्र वाले 04 हजार 668 लोगों को भी अब तक टीका लगाया जा चुका है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *