Uncategorized

कांग्रेस ने दिल्ली आंदोलनरत किसानों के समर्थन में निकाली एक दिवसीय पदयात्रा

कोंडागांव. दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार व छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया । पदयात्रा का शुभारंभ कोंडागॉव के ग्राम देवी माँ शीतला माता मंदिर से किया गया। जो मसोरा, गिरोला, चिलपुटी होते हुए पलारी कोंडागॉव तक लगभग 20 किलोमीटर तक कि पदयात्रा की गई, इस दौरान मार्ग में आने वाले ग्रामों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन काले कृषि कानूनों के नुकसान के बारे में किसानों एवं ग्रामीणजनों को बताया गया उक्त पदयात्रा को ग्रामीणों का अच्छा जन समर्थन देखने को मिला क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों की संख्या बहुतायत है और किसान हित मे पार्टी से ऊपर उठकर किसान एक मत हो रहे, चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वो लगातार किसानों की आय वृद्धि हेतु प्रयासरत करती आ रही हैं। जिसके कारण यहां के किसान अभी इसके दुष्प्रभाव से अंजान है परंतु अगर केंद्र सरकार द्वारा काले कानूनों को वापस नही लिया जाता तो आगामी समय मे पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ के किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कोंडागॉव जिला के संगठन प्रभारी जगदलपुर नगर निगम के लगातार 5 बार से जीत कर पार्षद बनते आ रहे यशवर्धन राव ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हांथों लेते हुए जमकर कोसा कहा नरेंद्र मोदी किसान विरोधी है अगर किसान हित मे जरा भी सोंचते तो किसानों की शहादत को व्यर्थ जाने नही देते और कोई सार्थक हल निकालते अंधे बहरों की सरकार है मोदी सरकार शरहद पर जवान और देश के अन्दर किसान दोनों ही नाखुश हैं पर मोदी सरकार अडानी और अम्बानी के गोद मे बैठी हुई है जनता से कोई सरकार नही है जब भाजपा विपक्ष में थी मंहगाई डायन थी आज तो प्रेमिका बन गयी है पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं पर सरकार कोई ठोस कदम नही बढ़ा रही राव ने आगे कहा पदयात्रा तो सिर्फ एक टाइटल है सरकार अपने कदम पीछे नही किये तीनों काले कानों को रद्द नही किया तो आगे भी उग्र प्रदर्शन होगा हम आंदोलन रत किसानों के साथ हैं पदयात्रा के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र किसान विरोधी नरेंद्र नरेंद्र मोदी के नारों से गुंजायमान होता रहा पदयात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,सगराम मरकाम,गजेंद्र राठौर,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,ब्लॉक कांग्रेस कोंडागॉव अध्यक्ष भारत देवांगन,माकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मण्डावी,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो,नेता प्रतिपक्ष कोंडागांव नगर पालिका तरुण गोलछा,जिला कांग्रेस सचिव अनुराग पटेल,जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल,सह प्रभारी द्वय सर्वेश सेठिया,गोकुल प्रधान,जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी,उपाध्यक्ष मनोज सेठिया,शहर महिला काँग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन,महिला कांग्रेस नेत्री हेमा देवांगन,कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ से गौरव जैन,सगराम कोर्राम,नरेंद्र देवांगन,जनपद सदस्य बुधराम कश्यप, घुड़न पोयाम, सुकड़ी बाई,पार्षद ललिता नेताम,पूर्व पार्षद आरती नेताम,पारस गोस्वामी,ईशान ठाकुर,हेमंत भोयर,सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *