छत्तीसगढ़

कियोस्क दिलाने के नाम पर ठगी, रायपुर पुलिस ने तिलैया डैम में की छापेमारी, महिला समेत 6 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

चंदवारा (कोडरमा) : छत्तीसगढ़ के रायपुर की पुलिस ने कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया डैम से संचालित हो रहे साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा किया है. साइबर पुलिस की टीम ने इस मामले में एक महिला समेत 6 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 5 की गिरफ्तारी तिलैया डैम के बड़की धमराय स्थित अजय प्रकाश के मकान से हुई है, जबकि एक अन्य आरोपी को टीम ने बिहार से गिरफ्तार किया. इनके पास से एक लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, 16 मोबाइल, साढ़े 51 हजार रुपये नकद, एक स्कार्पियो समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. आरोपी बैंक का कियोस्क दिलाने के नाम पर एवं अन्य उपाय लगाकर ठगी करते थे.

आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय गुलशन कुमार निवासी पीरबिगहा, 19 वर्षीय सूरज कुमार, 29 वर्षीय सुरेंद्र कुमार निवासी चंडीपुर, 22 वर्षीय रामलखन कुमार पीरबिगहा, 23 वर्षीय संजीत कुमार निवासी नेरपुर, 20 वर्षीय अंजली कुमार निवासी पीरबिगहा जिला वारसलीगंज नवादा बिहार शामिल हैं.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *