Uncategorized

किसान विरोधी तीन कानून के खिलाफ, सीपीआई ने निकाली तिरंगा रैली

कोंडागांव. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जिला परिशद् कोण्डागांव ने निकाली तिरंगा रैली। किसान विरोधी तीनों कानूनों का किया विरोध। आपको बतादें की भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कोण्डागांव जिला परिशद् के बेनर तले तिलक पाण्डे जिला सचिव सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव व राज्य परिशद् सदस्य के निर्देशानुसार एवं शैलेश शुक्ला राज्य परिशद् सदस्य के मार्गदर्शन में बिरज नाग, बिसम्बर मरकाम, दिनेश मरकाम, जयप्रकाश नेताम के नेतृत्व में तथा रैनूराम नेताम, जोगीलाल नाग, महाजन मरकाम, घसियाराम मरकाम, तुलसीराम मरकाम, नंदूलाल नेताम, कृष्णा मरकाम, नंदकिशोर नेताम, सरादूराम सोरी, बिकराय नेताम, मुकेश मंडावी आदि सहित गांव-गांव से आए कम्युनिष्ट किसानों द्वारा जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर से किसान विरोधी तीनों कानूनों के विरोध में 26 जनवरी 2021 को तिरंगा रैली निकाली गई।

रैली का शुभारम्भ जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर से किया गया और इस दौरान रैली में शामिल समस्त कम्युनिष्टों ने हांथों में तिरंगा झण्डा के साथ-साथ सीपीआई का हंसिया-हथौडा व हंसिया-बाली निषान वाला लाल झण्डा पकडे हुए नजर आए। यह रैली कोण्डागांव से निकलकर राष्टीय राज्यमार्ग 30 के किनारे बसे ग्राम मसोरा, जैतपुरी, लंजोडा, कुल्हाडगांव, बोरगांव, फरसगांव, रांधना, बडबत्तर, बडेराजपुर, कौंदकेरा, कोंगेरा, विश्रामपुरी, सलना, बांसकोट, गमरी होते हुए ब्लाॅक मुख्यालय माकडी एवं उसके अंतर्गत आने वाले अन्य कई गांवों में पहुंची। रैली जिन गांवों में पहुंची वहां चैक चराहों पर अपने हांथों में तिरंगा और अपने वाहनों में लाल झण्डा बांधे कम्युनिष्टों ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों को बिना विश्वास में लिए किसान विरोधी तीन कानूनों को पास कर देने के विरोध में जमकर नारे बाजी करने सहित गांवों के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानूनों के संबंध में जगरुक किया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *