बड़ी खबर

किसी के घर टीवी नहीं था, किसी ने देखी भयंकर गरीबी, IPL नीलामी में करोड़पति बने युवाओं की कहानी

कोरोना काल के बावजूद आईपीएल-14 के लिए क्रिकेटरों पर पैसों की बरसात हुई है। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस टी20 लीग के इतिहास में सबसे महंगी बोली में बिकने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने छह साल पुराना युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्हें 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर अभी तक विराट कोहली ही हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 17 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार (रिटेन) रखा है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णाप्पा गौतम के अलावा स्पिन ऑलराउंडर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेसप्राइज 20 लाख रुपये था। तमिलनाडु के क्रिकेटर निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं। इस साल उन्होंने अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में मदद की। पिछली बार वह बोली में बिना बिके रह गए थे। पांच प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम दो अर्द्धशतकीय पारियां हैं जिसमें सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रन है।
पिछले साल तक चेतन के घर टीवी भी नहीं था

राजस्थान रॉयल्स ने 22 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को 1.02 करोड़ रुपये में खरीदा है जबकि उनका बेसप्राइज 20 लाख रुपया था। भावनगर जिले के चेतन के परिवार को आर्थिक दिक्कतें रही हैं। पिछले साल तक उनके घर में टीवी भी नहीं था। घर वाले उनका टीवी पर मैच देखने पड़ोसियों के घर जाते थे। उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया। वह एमआरएफ पेस अकादमी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग ले चुके हैं।
37 गेंदों पर शतक लगाने वाले अजहर को 20 लाख
केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बेसप्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था। उनकी 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.91 की औसत है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *