रायपुर। कोरोना वैक्सीन लगवाने तबीयत बिगड़ने, मौत का खतरा व अन्य साइड इफेक्ट जैसी भ्रांतियां सामने आ रही हैं। ये पूरी तरह से निराधार हैं। किसी भी वैक्सीन को लोगों तक पहुंचने से पहले उसमें काफी शोध होते हैं। कई चरणों ट्रायल की प्रक्रिया होती है। इसके बाद उसे जन समुदाय तक पहुंचाया जाता है। वैक्सीन 70 फीसद तक असरकारी व लाभदायक होता है। यानी इसके लगवाने से संबंधित बीमारी से लड़ने शरीर में प्रतिरोधकता बनती है। जो हमें बीमारियों से बचाता है। बुधवार को नईदुनिया कार्यालय में आयोजित हेलो डाक्टर (Hello Doctor) कार्यक्रम में स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के संचालक और राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अमर सिंह ठाकुर ने यह बात कही।
डा. अमर सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद किसी-किसी व्यक्ति को सामान्य रूप से जिस जगह पर इंजेक्शन लगा हो। वहां हल्का दर्द, सूजन, हल्का बुखार जैसी परेशान आ सकती है। मगर, यह थोड़ी देर के लिए रहेगा। स्वास्थ्य समस्याएं नहीं होंगी। यह रिएक्शन हर किसी को नहीं होगा। रिएक्शन का मुख्य कारण वैक्सीन में उस वायरस का अंश व कुछ केमिकल होते हैं, जो शरीर में जाने के बाद एक तरह से प्रोसेस शुरू कर देता है। डा. अमर सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के 28 दिनों के भीतर दूसरा डोज लेना जरूरी होगा। एक डोज लेने से कोई फायदा नहीं है।