छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सिनेशन जरूरी -भूपेश बघेल

केंद्र सरकार द्वारा प्रदाय वैक्सिनेशन एवं कोवी शील्ड मरीजों की सुरक्षा की बनी गारंटी -डॉ. रमन सिंह

रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 विश्व व्यापी महामारी के कारण विश्व के साथ ही देश प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के कारण अब तक लाखों हजारों की मौत हो चुकी है। भारत सहित विश्व के अनेक देशों में अपने देश के जनसमुदाय को बचाने के लिए कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सिनेशन टीके याद किये गये हैं। दो दौर के टीकों के बाद अनेक लोगों की जान बचाई जा रही है। इसी कड़ी में द्वितीय चरण में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सिनेशन एवं 18 दिनों के बाद कोवी शील्ड के टीके तत्काल लगवाने का आग्रह किया है। इन दिनों 45 से 59 वर्ष एवं 60 से अधिक उम्र के लोगों द्वारा वैक्सिनेशन करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि कोरोना वायरस बीमारी को हल्के में लेना जान जोखिम में डालना है। उन्होंने आम लोगों से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का सहयोग करने का आग्रह भी किया है।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी चिकित्सक होने के नाते नागरिकों से कोरोना वायरस के टीके लगवाने की अपील की है। डॉ. सिंह के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को वैक्निेशन एवं कोवी शील्ड के टीके निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराये गये हैं। मांग आने पर छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण देश में टीके की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। डॉ. रमन सिंह के अनुसार टीकों की कमी नहीं है स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर राज्य की जनता के स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए एवं कोविड से बचाव के लिए 24 घंटे तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हारना ही होगा। देश दुनिया में आज नहीं तो कल कोरोना की रवानगी होगी। कोरोना वारियर्स की यह लड़ाई जब तक कोरोना वायरस खत्म नहीं हो जाता तब तक जारी रहेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *