कोरोना स्ट्रैन के बावजूद भारत और ब्रिटेन के बीच फिर से शुरू होगी फ्लाइट, जानिए डिटेल प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवा छह जनवरी से बहाल होगी, वहीं उस देश से यहां के लिए विमान परिचालन आठ जनवरी से पुन: शुरू होगा। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों की बहाली: भारत से ब्रिटेन के लिए छह जनवरी 2021 को। ब्रिटेन से भारत के लिए आठ जनवरी, 2021 को। हर सप्ताह 30 उड़ानों का परिचालन होगा। 15 भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा और इतनी ही ब्रिटिश कंपनियों द्वारा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम 23 जनवरी 2021 तक वैध रहेगा।
आगे की संख्या के बारे में समीक्षा के बाद विचार किया जाएगा।’’ पुरी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि भारत और ब्रिटेन के बीच जब आठ जनवरी को उड़ान सेवाएं बहाल होंगी तो प्रति सप्ताह केवल 30 उड़ानों का परिचालन किया जाएगा और यह व्यवस्था 23 जनवरी तक जारी रहेगी। भारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद 23 दिसंबर से सात जनवरी तक दोनों देशों के बीच सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था।कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।