देश विदेश

कोलकाता हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, किया 2 लाख मुआवजे का ऐलान

जिस इमारत में आग लगी, उसमें पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में चार दमकल कर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक है और एक आरपीएफ का कर्मी है।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में सोमवार रात को स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में लगी भीषण आग में 9 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादस में मारे गए लोगों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है जबकि घायलों को 50 हजार की मदद की जाएगा।

इमारत में था पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालयजिस इमारत में आग लगी, उसमें पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। अग्नि शमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बसु ने बताया कि मृतकों में चार दमकल कर्मी हैं, एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक है और एक आरपीएफ का कर्मी है। बसु ने कहा कि आग पर अब नियंत्रण कर लिया गया है और उक्त स्थान को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *