छत्तीसगढ़राजनीति

खबरें गरियाबंद की….

वन अधिकार पत्रक के कार्य प्रो-एक्टिव होकर करें- कलेक्टर
गरियाबंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी वन अधिकार के निरस्त प्रकरणों पर सुनवाई संबंधी सभी कार्य प्रो-एक्टिव होकर करें। उन्होंने शासन की प्राथमिकता के इस कार्य की जिले में अद्यतन प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को कार्य मिशनमोड में करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मूलभुत सुविधाओं से जुड़े कार्य, नदी-नालों में पुल-पुलियो के निर्माण अथवा मरम्मत की जानकारी निर्माण कार्य एजेन्सी विभागों और संबंधित जनपद सी.ई.ओ से उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने सभी जनपद सी.ई.ओ को स्वीकृत नये गौठान निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा गौठानों में गोबर खरीदी व वर्मी कमपोस्ट बनाने के कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले के सभी विकासखंड में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे। उन्होंने चिन्हित स्कूलों में सभी आवश्यक तैयारियां हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग में स्वीकृत बजट लेप्स न होने पाये अधिकारी शासन के निर्देशों का पालन करते हुए बजट का उपयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी अग्रवाल ने जिले में आगामी मानसून सत्र में पौधरोपण की तैयारी, स्थान चिन्हांकित कर अभी से कार्य योजना प्रस्तावित करने कहा। उन्होंने जिले में हाथियों के दल की मौजूदगी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को हाथियों के विचरण क्षेत्र में बिजली के खम्भें व लाईन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा।

ग्राम छिंदौला में लगाया गया जन चौपाल पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार ग्राम स्तर पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं पर घटित अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक गांव में जन चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक करने तथा लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है, इसी निर्देश के तारतम्य में जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिंदौला में जाकर थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अभियान में ग्राम छिंदौला के लोग व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।जिला गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताडऩा, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा एवं महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। थाना प्रभारी दरियो के द्वारा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा संचालित योजना स्नेह छाया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकरी दिया गया साथ ही पूर्व संचालित योजनाओं चेतना, ई-प्रहरी, मिशन रोड सेफ्टी, गुड़ सेमेरिटन आदि कार्यक्रमों में भी योगदान करने का आग्रह किया गया, साथ ही साथ चिटफंड कंपनियों के झांसे में नहीं आने, सायबर क्राइम से बचने, एटीएम फ्रॉड से बचने, यातायात नियमों का पालन करने, जेवर चमकने वाले ठगों से सावधान रहने तथा अन्य प्रकार के फर्जी एजेंटों से सावधान रहने के संबंध में अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम दौरान सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल सिदार, आरक्षक डिलोचन रावटे, मुरारी यादव, म.सै. तत्रिवेणी दीवान, चालक आरक्षक पुरन साहू के साथ साथ ग्राम छिंदौला के उप सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति, तथा ग्राम स्तर पर गठित महिला कमांडो के सदस्य व अन्य महिला व पुरूष व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।

जल-जीवन मिशन के तहत पहुंचाया जायेगा हर घर जल
गरियाबंद। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अवगत कराया गया कि वर्ष 2024 तक घरेलू टेप नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल पहुंचाया जायेगा। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (जल जीवन मिशन) के अध्यक्ष कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले में जल जीवन मिशन की क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा 17 फरवरी 2021 को जारी अधिसूचना, पूर्व में स्वीकृत योजनाओं (रेट्रोफिलिंग, सिंगल विलेज, सोलर आधारित नल जल योजना) के निविदा जारी करने और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा सर्वे डी.पी.आर की ई.ओ.आई. तथा पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशि से स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम/छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पी.के कतलाम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक घरेलू टेप नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में हर घर जल पहुंचाया जायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर प्रति दिन के मान से मानक गुणवत्ता का शुद्ध जल प्राप्त होगा। पेयजल भरने हेतु लगने वाले समय की बचत होगी। मानक गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल घर पर ही प्राप्त होगा। गुणवत्ता युक्त जल के सेवन से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं जल जनित बीमारियों से बचाव होगा। जल संरक्षण, व्यर्थ जल की सुरक्षित निकासी एवं उपचार से संबंधित कार्य अभिसरण के माध्यम से संपन्न किये जायेंगे। यह योजना भारत सरकार राज्य सरकार एवं ग्रामवासियों की संयुक्त योजना है। अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य ग्रामों में योजना क्रियान्वयन की लागत का 47.5 प्रतिशत भारत सरकार, 47.5 प्रतिशत राज्य सरकार, का अनुदान एवं 5 प्रतिशत हितग्राही अंशदान निर्धारित है। सामान्य क्षेत्र में यह अनुपात 45 प्रतिशत, 45 प्रतिशत, 10 प्रतिशत है। गरियाबंद जिले के समस्त 666 ग्रामों की ग्राम कार्य योजना तैयार कर ग्राम सभा से अनुमोदन प्राप्त किया गया। पंचायत स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गठित है। इस समिति का जल जीवन मिशन अंतर्गत एक बचत खाता खोलकर उसमें हितग्राही अंशदान जमा किया जावेगा। हितग्राही अंशदान नगद, सामग्री एवं श्रम के रूप में दिया जा सकता है। उक्त बचत खाता योजना पूर्ण होने के उपरांत संचालन-संधारण खाते के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा। जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजनाएं तैयार की जावेगी। जिसके अंतर्गत रेट्रोफिटिंग -पूर्व संचालित योजना को प्रत्येक घर तक टेप कनेक्शन के माध्यम से पेयजल पहुंचाने योग्य तैयार करना। नवीन एकल ग्राम योजना – एक ग्राम की, पर्याप्त जल आवक क्षमता वाले भू-जल स्त्रोत पर आधारित योजना। समूह जल प्रदाय योजना- सतही स्त्रोत पर आधारित कई ग्रामों की संयुक्त योजना। सोलर पंप मिनी नलजल योजना – ग्राम में मुख्य बसाहट से दूर अवस्थित बसाहटों के लिये उपयुक्त योजना। (50 से 60 घरों के लिये उपयुक्त) ग्राम में योजना के क्रियान्वयन हेतु वेंडर, जिला जल स्वच्छता मिशन तथा ग्राम पंचायत के मध्य तृपक्षीय अनुबंध किया जावेगा। ई.पी.एच.ई ने यह भी बताया कि ग्राम योजना के क्रियान्वयन हेतु वेंडर, जिला जल स्वाच्छता मिशन तथा ग्राम पंचायत के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध किया जायेगा। योजना के गुणवत्ता नियंत्रण हेतु तृतीय पक्ष की नियुक्ति की जावेगी। तथा योजना में लगने वाली सामग्रियों जैसे पाईप, कांक्रीट, मिट्टी आदि का तकनीकी परीक्षण प्रयोगशाला में किया जावेगा। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में नामित पांच महिला सदस्य, फील्ड टेस्ट किट से ग्राम में स्थित पेयजल स्त्रोतों तथा टेपनल के जल का निश्चित समयावधि में जल गुणवत्ता परीक्षण करेंगे। घरेलू नल कनेक्शन हेतु सभी आवेदक ग्राम पंचायत में आवेदन करेंगे एवं घरेलू कनेक्शन प्राप्त करेंगे। ग्रामवासी योजना के नियमित रख-रखाव हेतु ग्राम पंचायत द्वारा लगाया गया मासिक शुल्क नियमित रूप से जमा करेंगे।

अवैध लकड़ी के साथ टाटा मैजिक पकड़ाया
गरियाबंद। वन परिक्षेत्र पांडुका अंतर्गत जिसे सोमवार देर रात्रि को अवैध रूप से टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सी जी 04 एच एक्स 5124 से बिजा प्रजाति का चार नग लकड़ी का सिल्ली पकड़ा गया । इस बारे में वन परिक्षेत्र पांडुका के रेंजर संजीत मरकाम ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि बिते कई माह से टाटा मैजिक गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी का तस्करी किया जाता है एक दो बार उसको रंगे हाथ पकडऩे की कोशिश की गई पर हर बार बार निकल जाता था इस बार सूचना प्राप्त हुई कि फिर बीजा लकड़ी 4 नग लेकर गाड़ी से निकल रहे हैं जिन्हें रवेली भेंड्री मोड़ के पास रात्रि गश्त के दौरान गाड़ी को रोका गया और गाड़ी वाले रोकने के बजाय हम लोगों की ओर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की फिर अपने सरकारी वाहन से पीछा कर तस्करों को गाड़ी समेत पकड़ा गया तस्करों ने गाड़ी ना ले जा सके इसलिए अपने टाटा मैजिक गाड़ी की वायरिंग शॉट कर दी फिर उसे ट्रैक्टर से खींचकर लाया गया इस वाहन से हमेशा ही लकड़ी तस्करी का काम करता है। इस बारे में परीक्षेत्र अधिकारी बताया कि नियमानुसार सारी कार्रवाई कर ली गई है वही वाहन को को राजसात करने की तैयारी की जा रही है ।क्योंकि बहूमूल्य बीजा प्रजाति की लकड़ी को तस्करी कर रहे थे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *