खरगोश व गिलहरी के शिकार में शामिल 4 आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा, पहुंचे जेल
कोंडागांव। दक्षिण वन मंडल कोंडागांव में फिर एक बार वन प्राणियों के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। क्षेत्र में घटते वनों के के कारण वन्यजीवों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ।दक्षिण वन प्रभाग कोंडागांव अंतर्गत आने वाले माकड़ी वन परीक्षेत्र से विभागीय अमले ने सोमवार को ग्रामीणों के कब्जे से वन्यजीवों को बरामद किया है।
वन परीक्षेत्र अधिकारी माकड़ी सूर्य प्रकाश ध्रुव ने जानकारी देते हुए कहां सोमवार शाम को कुछ ग्रामीण वन्यजीवों को थैला में रखकर गांव की ओर जा रहे थे। वन्स की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी को जानकारी होने पर तत्काल परीक्षेत्र कार्यालय में सूचना दी, सूचना के आधार पर विभागीय अमले ने ग्राम उमरगांव के पास आरोपियों के कब्जे से एक नग ड्राफ्ट, पांच मृत गिलहरी, दो जिवित व व मृत मृत उल्लू का बच्चा को लगाया। बरामद किया.घटना में शामिल 5 आरोपियों में से अभी तक चार आरोपी को पूछताछ के लिए माकड़ी कार्यालय मेंं लाया गया है और एक फरार है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। जहा से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए केंद्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया।