भिलाई । दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में शहर के राजपत्रित अधिकारियों , थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान श्री ठाकुर ने कहा कि सटोरियों अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई तत्काल करें । शहर में कोई भी घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार थाना प्रभारी होंगे । त्यौहार को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था की जावे, किसी भी आम जनमानस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए पुलिस को जनता अपना मित्र समझे तथा पुलिस का भय अपराधियों पर दिखना चाहिए। श्री ठाकुर ने चौकी में लंबित प्रत्येक अपराधों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये। विशेषकर विगत वर्ष के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । महिला , बालक एवम बालिका संबंधी लंबित प्रकरणों में शीघ्र चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । लंबित शिकायतों का निराकरण समय – सीमा में किये जाने हेतु हिदायत दि गई । कुछ थानों में लंबित शिकायतों की संख्या अधिक पाये जाने पर सख्त आपत्ति व्यक्त कर थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये । आदतन बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने , जुआं , सट्टा , अवैध शराब एवं नशाखोरी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाये जाने हेतु इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करना है तथा लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये । आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये बदमाशों एवं उपद्रवी तथ्वों को सूचीबद्ध कर , इन पर निगाह रखने , कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा , सीएसपी राकेश जोशी , विश्वास चन्द्राकर , उप पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रवीर चन्द्र तिवारी सहित सभी थाने के प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।