Uncategorized

गुरुघासीदास जयंती चिखलपुटी में मनाई, नया जोड़ा जैतखाम का किया गया लोकार्पण

कोंडागांव। चिखलपुटी में, गुरुघासी दास जयंती मनाए जाने के साथ ही नया जोड़ा जैतखाम का लोकार्पण किए जाने की जानकारी देते बताया गया कि मनखे मनखे एक बरोबर का सन्देश देने वाले महान संत, प्रातः स्मरणीय गुरुघासी दास जयंती जिले के ग्राम चिखलपुटी में हर्शोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम नवनिर्मित जोड़ा जैतखाम में पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात जोड़ा जैतखाम में सत्य का प्रतीक श्वेत ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद प्रसाद वितरण कर भोजन भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पवन कुमार प्रेमी डिप्टी

कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि विजय सोड़ी सरपंच चिखलपुटी, धंसराज टण्डन, चंद्रेश चतुर्वेदी, गुरुचरण मार्कण्डेय, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, सुरेश बघेल, जागेश्वर नेताम, कपिल मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री प्रेमी ने कहा कि गुरुघासी दास जयंती का उद्देश्य समस्त मानव समाज को एक करना है, हमेशा सत्य के रह पर चलना है, ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना है, जिससे मानव समाज को किसी भी प्रकार का कष्ट हो, समाज के विकास के लिए शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। जयंती कार्यक्रम में भगतराम सोनवानी अध्यक्ष, डिकेश मिर्झा सचिव, विजय सोड़ी सरपंच चिखलपुटी, महेंद्र लहरे भंडारी, चैबन सोनवानी, लक्ष्मीनाथ सोनवानी, तुलाराम सोनवानी, अनुरचंद लहरे, लोकनाथ टण्डन, कामदेव सोनवानी, जहरलाल आडिल, विनोद टण्डन, सुरेंद्र बघेल, तुलसी डहरिया, बद्रीनाथ डहरिया, अनंदराम डहरिया, झूमर डहरिया, ओमप्रकाश सेवक, पालेश्वर सोनवानी, अरुण चतुर्वेदी, लखराज टण्डन, इंग्लेश लहरे, पवित लहरे सहित महिला, बच्चे एवं समस्त ग्रामवासी काफी संख्या में शामिल हुए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *