कारोबारबड़ी खबर

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी, 400 अंक लुढ़का सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी, 400 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में कमजोरी है. निफ्टी 14950 के नीचे आ गया है. सेंसेक्स में भी 400 अंकों से ज्यादा कमजोरी है. फिलहाल सेंसेक्स 412 अंक टूटकर 50379 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 14925 के स्तर पर आ गया है. बैंक और फाइनेंशियल समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. एसबीआई और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि टेक महिंद्रा और पावरग्रिड में तेजी है. वहीं एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है.

वहीं सोमवार 15 मार्च को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल है. इसके पहले शुक्रवार को डाउ जोंस और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे. डाउ जोंस 290 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. हालांकि नैसडेक 79 अंक कमजोर हुआ था. यूएस में 10 साल की ट्रेजरी यील्ड 1 साल में सबसे ज्यादा 1.642 फीसदी पर पहुंच गई है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *