कारोबारदेश विदेश

घर खरीदने के लिए कर्ज लेने का बना रहे प्लान, जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता लोन

नई दिल्ली। घर के लिए कर्ज लेना किसी भी शख्स के लिए उसके निवेश का सबसे अहम पड़ाव होता है। दरअसल घर के लिए काफी ऊंची रकम कर्ज के जरिए उठाई जाती है, वहीं इसके भुगतान की अवधि भी काफी लंबी होती है। कई बार लोग घर के लिए कर्ज उठाने के बाद किसी नए निवेश के बारे में सोच भी नहीं पाते। ऐसे में जरूरी होता है कि कर्ज लेते वक्त आप सबसे अच्छे ऑफर पर नजर डालें जिससे आपको सबसे अच्छी डील मिल सके और आप अपनी कमाई का बेहतर इस्तेमाल कर सकें। आज हम आपको बता रहे हैं, देश के टॉप बैंकों के द्वारा दिए जा रहे सबसे सस्ते होम लोन ऑफर के बारे में

1- कोटक महिंद्रा बैंक

बैंक 6.75 से 8.45 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 22,811 रुपये से लेकर 25940 रुपये प्रति माह होगी।

बैंक कुल कर्ज के 2 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस लेता है।

2- एचडीएफसी बैंक

बैंक 6.80 से 7.30 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 22,900 रुपये से लेकर 23802 रुपये प्रति माह होगी।

बैंक कुल कर्ज के 1.5 प्रतिशत तक या 4500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लेता है।

3- आईसीआईसीआई बैंक

बैंक 6.80 से 8.05 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 22,900 रुपये से लेकर 25187 रुपये प्रति माह होगी।

बैंक कुल कर्ज के 1-2 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेता है।

4- पंजाब नेशनल बैंक

बैंक 6.80 से 8.90 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 22,900 रुपये से लेकर 26799 रुपये प्रति माह होगी।

31 मार्च 2021 तक प्रोसेसिंग फीस में छूट का ऑफर।

5- बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक 6.85 से 8.70 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 22,990 रुपये से लेकर 26416 रुपये प्रति माह होगी।

बैंक कुल कर्ज के आधा प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेता है।

6- एक्सिस बैंक

बैंक 6.90 से 8.40 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 23079 रुपये से लेकर 25845 रुपये प्रति माह होगी।

बैंक कुल कर्ज के 1 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेता है।

7- एसबीआई बैंक

बैंक 6.95 से 8.20 प्रतिशत के बीच होम लोन दरें ऑफर कर रहा है।

इस आधार पर 30 लाख रुपये के होम लोन की 20 साल के लिए ईएमआई 23,169 रुपये से लेकर 25468 रुपये प्रति माह होगी।

बैंक कुल कर्ज के 1-2 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस लेता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *