छत्तीसगढ़ में वेबसाइट पर अपडेट होंगी वनाधिकार मान्यता की जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ में वनाधिकार के तहत 20 लाख 50 हजार हेक्टेयर से अधिक वनभूमि का आवंटन किया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने इसकी पूरी जानकार वेबसाइट पर अपलोड करके आनलाइन करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इसके लिए जिला स्तर पर वेबसाइट बनाने के निर्देश दिए हैं। वेबसाइट पर वनाधिकार मान्यता धारकों और उनके जमीन पर किए गए विकास कार्यों की सूची को अपडेट करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्य सचिव जैन ने मंत्रालय में शनिवार को योजना की समीक्षा के लिए गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक ली। इस दौरान जैन ने सामुदायिक प्रयोजन के लिए वनाधिकार मान्यता पत्रों के स्वीकृति कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही वनाधिकार मान्यता पत्रों के वितरण की कार्यवाही के लिए गठित जिला और ग्राम स्तरीय समिति की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
सामुदायिक प्रयोजन के लिए वितरित जमीनों में आवश्यकतानुसार फलदार पौधों का रोपण करने के निर्देश भी उन्होंने दिए है। कलेक्टर और वन अधिकारियों को संयुक्त रूप से वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है।