Uncategorized

जल जीवन मिशन रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष व कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कोंडागांव। जिले मे  जल जीवन रथ के द्वारा जल जीवन मिशन के संबंध में जागरूकता प्रसार के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम एवं कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जल जीवन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ अगले 1 माह में सम्पूर्ण जिले के विभिन्न ग्रामो में पंहुचकर जल जीवन मिशन के सबंध में जागरूकता प्रसार का कार्य करेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के अंत तक जिला के समस्त प्रत्येक ग्रामीण परिवारो को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना हैं। जिला केाण्डागांव के अधीनस्थ 05 विकासखण्ड क्रमशः कोण्डागांव, माकड़ी, केशकाल, फरसगांव एवं बड़ेराजपुर आते है, जिसके अंतर्गत कुल 576 ग्रामोमें 19894 परिवार निवासरत् हैं, जिसमें से 01 अप्रैल 2020 की स्थिति में 4229 परिवारो को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा पेयजल प्रदाय किया जा रहा हैं। शेष बचे 105665 ग्रामीण परिवारो को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने हेतु योजना तीन घटको मे ंबनाई गई है। जिसमें रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय येाजना, एकल ग्रामयोजना एवं समूह जल प्रदाय योजना शामिल है। रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय येाजना के तहत पूर्व से 94 ग्रामों में क्रियान्वित नलजल योजनाओ में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कर पाईप लाईन तथा उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कर 41533 ग्रामीण परिवारो को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना हैं। एकल ग्रामयोजना के तहत 459 ग्रामों में जहाॅ कोई भी नलजल योजना संचालित नहीं हैं वहा उपयुक्त भू-जल स्त्रोत को चयन कर आवश्यकतानुसार सोलर पम्प आधारित अथवा पावर पम्प आधारित नलजल योजना के द्वारा पाईप लाईन के माध्यम से 57856 ग्रामीण परिवारो को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलबध कराया जाना हैं। समूह (एक से अधिक ग्राम) जल प्रदाय योजना के तहत 23 ग्रामो में सतही स्त्रोत आधारित (कोसारटेडा डेम) जलप्रदाय योजना तैयार कर पाईप लाईन के माध्यम से 6276 ग्रामीण परिवारो को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना हैं।
इस प्रकार जिला कोण्डागांव के अंतर्गत 94 रेट्रोफिटिंग योजनाएं तथा 459 एकल ग्रामों एवं 01 समूह जल प्रदाय योजनांतर्गत कुल 105665 परिवारो को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021 में जून 2021 तक 10 रेट्रोफिटिंग योजनांतर्गत 3578 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन तथा 66 एकल ग्रामों में 5015 इस प्रकार कुल 8613 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन हेतु जिला जल स्वच्छता मिशन में 01 मार्च को जल जीवन समिति की हुई बैठक में अनुमोदन प्राप्त कर कार्य हेतु नियमानुसार निविदाए आमंत्रित की कार्यवाही प्रगति पर हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *