सर्दियों में इस्तेमाल होने वाली पैट्रोलियम जेल चेहरे की ड्राईनेस दूर करती है। लेकिन रूखेपन के अलावा इससे कई और समस्याओं भी दूर हो सकती है। पैट्रोलियम जेल मेकअप साफ करने से लेकर फटी एडिय़ों की समस्या को दूर करती है। आज हम आपको बताएंगे कि पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल आप किन परेशानियों को दूर करने के लिए कर सकते है।
1. पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल चेहरे पर मॉइश्चराइजर की तरह करने से आपकी झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।
2. इसे होंठो पर लिप बाम की तरह लगाए। पैट्रोलियम जेल होंठो को हाइड्रेट करके नर्म बनाने में मदद करती है।
3. घर से बाहर निकलने पर मेकअप की बजाए पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर इंसचेंच और नेचुरल ग्लो आएगा।
4. सर्दियों के कारण एडिय़ा ड्राई होकर फटने लगते है। ऐसे में पैंरों पर पैट्रोलियम जेल से मसाज करें।
5. मेकअप साफ करने के लिए रिमूवर की बजाए पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लों भी आएगा और मेकअप भी साफ हो जाएगा।
6. घर हेयर कलर करते समय पैट्रोलियम जैली को हेयर लाइन पर लगा लें। इससे कलर आपके सिर की स्कैलप पर नहीं चढ़ेगा।
7. परफ्यूम लगाने से पहले उस जगह पर पैट्रोलियम जैली लगा लें। इससे परफ्यूम की खूशबू ज्यादा समय तक चलेगी।
8. कई बार शरीर के अनचाहें बालों से छुटकारा पाने के लिए आप रेजर का इस्तेमाल कर लेते है लेकिन इससे स्किन गार्ड हो जाती है। ऐसे में उस जगहें पर पैट्रोलियम जैली लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।