डीआरआइ ने पकड़ा डेढ़ हजार किलो गांजा, पांच गिरफ्तार
रायपुर । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) इंदौर के जोनल यूनिट ने रायपुर से गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। टीम ने महाराष्ट्र ले जा रहे 1,534 किलोग्राम गांजा जब्त करके पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि रविवार-सोमवार की मध्य रात मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के डीआरआइ के अधिकारियों ने पूरे आपरेशन को अंजाम दिया।डीआरआइ जोनल से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक से भरे गांजा के आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी से महाराष्ट्र के रहटा जाने की सूचना मुखबिर से मिली। टीम ने ट्रक को रायपुर में रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर ट्रक क्रमांक एपी 05 टीटी 5856 में जैविक खाद के बोरियों के नीचे गांजा बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 1,534 किलोग्राम है। ट्रक की निगरानी के लिए तस्करों की एक पायलट कार भी चल रही थी। टीम ने ट्रक में सवार पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ से भी तस्करों के तार जुड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो गोपनीय तरीके से नशीले पदार्थ की खेप को जोनल कार्यालय तक ले जाया जा रहा है। रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव ने नईदुनिया से बातचीत में कहा कि डीआरआइ इंदौर जोनल की छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की टीम ने रायपुर से लगे इलाके में कार्रवाई की है, यह जानकारी आई है। हालांकि इस मामले में अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि रायपुर की जिला पुलिस को इस कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में इंदौर जोनल यूनिट ने पांच हजार 842 किलोग्राम गांजा की जब्त की है। इस दौरान 21 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।