छत्तीसगढ़

डॉ. आरएस सिंह ने कृमि मुक्ति के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सूरजपुर। कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देशन में आज जिला अस्पताल परिसर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह नेे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया। इस दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की, जिला नोडल अधिकारी एनडीडी डॉ. दीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अनिता पैकरा एवं डॉ. राजेश पैकरा उपस्थित थे। 15 मार्च से 22 मार्च 2021 तक जिले में 01 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई जायेगी। दवाई मितानिन एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण कर खिलाई जायेगी। जिले में निर्धारित लक्ष्य 389539 बच्चों को गोली खिलाने का रखा गया है। कलेक्टर शर्मा ने आम जनता से विशेष अपील की है कि अपने 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की गोली एल्बेंडाजॉल अवश्य खिलाएं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *