बड़ी खबरमनोरंजन

‘तांडव’ के अधिकारियों को I&B मिनिस्ट्री का समन, दलित और हिंदू विरोधी होने का लगा है आरोप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने ‘तांडव’ वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की हैl पार्टी के लीडर कपिल मिश्रा ने वेब सीरीज तांडव को दलित विरोधी और हिंदू विरोधी बताया हैl इसके बाद विरोध बढ़ता देख अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय ने समन किया हैl उन्हें हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘तांडव’ के लिए यह नोटिस जारी किया गया हैl भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने नई वेब सीरीज के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया हैंl साथ ही उन्होंने इसे दलित विरोधी भी बताया हैl

भारतीय जनता पार्टी के एमएलए राम कदम ने रविवार को वेब सीरीज तांडव के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट फाइल की हैl उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर को तांडव पर बैन लगाने के लिए पत्र भी लिखा हैl राम कदम ने लिखा, ‘फिल्म के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिएl’ राम कदम ने यह भी लिखा कि वेब सीरीज तांडव भगवान शिव के नाम से जोड़ा गया हैl

राम कदम ने शिव का मजाक उड़ाए जाने पर मोहम्मद जीशान अयूब से माफी की मांग भी की हैl उन्होंने लिखा, ‘तांडव का बहिष्कार होगाl जब तक कि इसमें महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किए जाएंगेl’ उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर से निवेदन किया है कि जिस प्रकार फिल्म और सीरियल को समीक्षा करने के लिए सेंसर बोर्ड हैl इसी प्रकार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा सेंसर होना चाहिएl

सांसद मनोज कोटक ने भी वेब सीरीज के प्रति गुस्सा दर्शाया हैl वहीं बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने तांडव को दलित विरोधी और हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बताया हैl उन्होंने यह भी कहा कि इस वेब सीरीज को बैन करना चाहिएl तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिगमांशु धुलिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा की अहम भूमिका हैl इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *