क्राइमछत्तीसगढ़

तिरुपति से 400 किलोमीटर दूर विजयवाड़ा में मिला कुरूद ग्राम का मासूम शिवम ,वहां से तिरुपति लेकर आए पुलिस

गरियाबंद। 15 दिन बाद सकुशल मिलने के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने आखिरकार विजयवाड़ा से शिवम को सकुशल लाकर शिक्षक एवं शिवम के पिता उत्तम साहू के हवाले किया बता दें कि शिवम को लगभग अपहरण पुणे 15 दिन हो गए थे और कहीं पता नहीं चल रहा था फिर अचानक विजयवाड़ा की रेलवे स्टेशन में शिवम को अकेले घूमते हुए देखा गया जिसे चाइल्डलाइन की टीम ने सुपुर्द किया गया और शनिवार को दोपहर में शिवम के मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई हालांकि शिवम को कौन छोड़ कर गया था और किसने उठाकर ले गया था नाम पुलिस को बताया एवं उन से जुड़े कई सवाल अभी तक आंध्र पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है। साथ ही शिवम की माता जो गांव कुरूद आ गई थी उसे पहचान एवं टेस्ट आदि के लिए फिर से तिरुपति बुलाया जो फ्लाइट से रविवार 1:00 बजे रायपुर से तिरुपति के लिए रवाना हुई इस प्रकार 400 किलोमीटर दूर शिवम मिला था जिसे पुलिस के चाइल्ड लाइन टीम की देखरेख में रखा गया था और वही जब चाइल्डलाइन की टीम ने शिवम से पूछताछ की तो उसने अपना नाम चिंटू बताया और पिताजी का नाम शिवा रेड्डी साथ ही माता जी का नाम कलावती बताया और स्कूल का नाम प्रयास पब्लिक स्कूल कोपरा बताया जब शिवम से टीम ने पूछा तो माता क्या करती है तो खाना बनाती है और पिताजी के बारे में पूछे तो घर बनाते हैं बोले इस प्रकार अपहरणकर्ता द्वारा बच्चे को अपने तरीके से अलग शिक्षा दे रखी थी जिस वजह से मासूम शिवम गलत जवाब दे रहा था पर स्कूल का जवाब सही दिया साथ ही शिवम का मुंडन भी कर दिया गया था ताकि कोई पहचान ना सकेऔर सब कुशल मिलने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई एक बार फिर पिता के गोद में इसे देखने के बाद पुलिस सहित सब गदगद हो गए जिसमें सबसे भारी योगदान आंध्र प्रदेश पुलिस का था जिन्होंने जी जान देकर बच्चे की खोज में देर रात एक कर दिया और आखिरकार सकुशल शिवम को उसके पिता के हवाले किया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *