छत्तीसगढ़बड़ी खबर

दिन का तापमान बढऩे लगा, रात में हल्की ठंड बरकरार

जगदलपुर। जिला मुख्यालय सहित बस्तर संभाग में दिन का तापमान अब बढऩे लगा है, तेज धूप से लोगों को परेशानी बढऩे लगी है। बदलते मौसम के बीच अब सड़क पर लोग धूप से बचाव करते नजर आ रहे हैं। इधर रात में अब भी हल्की ठंड का एहसास बरकरार है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव अब कम होने लगा है। यही वजह से है कि तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उनका कहना है कि दिन का तापमान अभी फिलहाल आने वाले 15 दिन तक इसी तरह से बना रहेगा। मार्च 15 तारीख के बाद तापमान में और इजाफा होगा। शुक्रवार को जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *