नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। झांकियां विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला मैदान की तरफ जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए बताया कि विजय चौक पर 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही परेड खत्म होने तक ट्रैफिक को अनुमति नहीं मिलेगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड स्थित राजपथ इंटरसेक्शन्स पर 25 जनवरी को रात 11 बजे से क्रॉस ट्रैफिक को अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा 26 जनवरी को सुबह 5 बजे से C-हेक्सागन-इंडिया गेट ट्रैफिक के लिए तब तक बंद रहेगा जब तक झांकियां तिलक मार्ग को पार नही कर देती। एडवाइजरी के अनुसार 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों कैरिजवे में ट्रैफिक को अनुमति नहीं मिलेगी। क्रॉस ट्रैफिक को झांकियों के आगे बढ़ने के आधार पर अनुमति मिलेगी।