देश विदेश

दिल्ली, यूपी-पंजाब समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्सों में अगले 2 घंटों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली, देश में मौसम इनदिनों लगातार करवट ले रहा है। देश के ज्यादातर हिस्‍सों में मौसम बीच-बीच में करवट ले रहा है। गर्मी शुरू होने के साथ ही बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का दौर भी रुक रुककर जारी है। मौसम में अचानक आ रहा ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) के कारण हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने देश के कई राज्‍यों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो घंटे में दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश की संभावना है। इन शहरों में कैथल, करनाल, नरवाना, राजौंद, असौंद, जींद, पानीपत, बड़ौत, बागपत, दौराला, मेरठ, दिल्‍ली, गाजियाबाद, झज्‍जर, मोदीनगर, भरतपुर, गोहाना, रोहतक, भिवानी, सोनीपत, महम, कुरुक्षेत्र, मथुरा, आगरा, एटा, फरीदाबाद, समेत अन्‍य शहर शामिल हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *