दुनिया का सबसे अमीर शख्स Whatsapp का नहीं, बल्कि इस ऐप का करता है इस्तेमाल
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है और इसकी वजह कंपनी द्वारा प्राइवेसी पाॅलिसी में किया गया बदलाव है। कंपनी की नई प्राइवेसी पाॅलिसी 8 फरवरी से लागू की जाएगी। जिसके बाद यूजर्स को निजी डाटा फेसबुक पर शेयर करना अनिवार्य होगा। वहीं अब एक बार फिर से व्हाट्सऐप खबरों में बना हुआ है और इस बार इसकी वजह दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk हैं। एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वह Whatsapp जैसे लोकप्रिय ऐप का उपयोग नहीं करते है, बल्कि इसकी बजाय वह एक मेसेजिंग ऐप ‘Signal’ को उपयोग करते हैं।
हाल ही में अमेरिका के बिजनेसमैन Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बता दें कि मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला और स्पेस फर्म एक्स के फाउंडर हैं। मस्क ने हाल में एक ट्वीट करते हुए लोगों से ‘Signal’ ऐप का उपयोग करने की अपील की है। जो कि एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और इसे दुनिया का सबसे सिक्योर ऐप माना जाता है। वहीं सबसे दिलचस्प बात यह है कि सिग्लन ऐप में भी व्हाट्सऐप का ही पैसा लगा हुआ है।