भिलाई। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग एवं नराकास सचिवालय ने ‘राजभाषा आह्वान’ पोस्टर जारी किया है। विश्व में हिंदी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
इस पोस्टर के माध्यम से यह आग्रह किया गया है कि वैश्विक स्तर पर हम चाहे जहां भी रहें, हिंदी का प्रयोग अपने समस्त कार्यों में अवश्य ही करें। प्रेरक पोस्टर को विभागीय वेबसाइट एवं नराकास भिलाई-दुर्ग के वेबपेज पर भी पोस्ट किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे प्रेरित होकर हिंदी में कां काज करें।
इस राजभाषा पोस्टर का विधिवत विमोचन बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुरेश कुमार दुबे, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) हरीश सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जेकब कुरियन-महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एवं जनसंपर्क, सौमिक डे-उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एवं राजभाषा, जितेंद्र दास मानिकपुरी-सहायक प्रबंधक (राजभाषा) उपस्थित थे।
विदित हो कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1975 में विश्व में हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ाने एवं इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिंदी सम्मेलन की शुरुआत की गई। प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 में नागपुर में आयोजित हुआ था।
वर्ष 2006 में भारत सरकार ने यह निर्णय लिया कि इस दिन को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाए। तब से प्रतिवर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र का राजभाषा विभाग भिलाई-दुर्ग के 48 संस्थानों की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का सचिवालय भी है। जिस पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार का दायित्व है।