Uncategorized

नक्सलगढ़ में सिविक एक्शन कैम्प,जरूरतमंदों को बांटा दवाइयां, कपड़े व खेल सामाग्री

कोंडागांव। पैदल गस्त सर्चिंग करते हुए घोर नक्सल प्रभावित कुएमारी मेंएसपी व आईटीबीपी कमांडेंट के पहुंचने तथा गांव में सिविक एक्शन कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को दवाइयां, कपड़े व खेल सामाग्री बांटने सहित स्थानीय युवाओं के साथ वॉलीबाल खेलने के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार गांव कुएमारी थाना धनोरा क्षेत्र के सुदूर पहाड़ी अंचल में कांकेर और कोंडागांव जिले के सरहदी इलाके में स्थित है जो हमेशा से नक्सल प्रभावित रहा है, वहाँ की नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रविवार 21 फरवरी को कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) और कमांडेंट आईटीबीपी 29 वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जिला बल और आईटीबीपी जवानों की संयुक्त टीम जंगल व पहाड़ों के रास्ते पैदल गस्त सर्चिंग करते गांव में शिविक एक्शन कार्यक्रम हेतु पहुंची। गांव के रहवासियों ने भी सुरक्षा बलों का स्वागत करते हुए भारी संख्या में उनसे मुलाकात हेतु उपस्थिति दर्ज कराई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कमांडेंट 29 वीं बटालियन आईटीबीपी समर बहादुर ने कुएमारी के ग्रामीणों से चैपाल लगाकर चर्चा की, जिसमें उन्होंने सभी का हाल जाना, उनकी आवश्यकता और जरूरतों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने गांव वालों से नक्सलवाद के उन्मूलन हेतु सहयोग देने व शासन की योजनाओं से जुड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की।

एसपी सिध्दर्थ तिवारी,

अधिकारियों ने गांव के ऐसे युवाओं जो पुलिस व आर्मी भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने की चाह रखते हों के प्रशिक्षण की व्यवस्था धनोरा कैम्प में उपलब्ध कराने का वादा भी किया, जिसके बाद उन्होंने गांव के जरूरतमंद व्यक्तियों को कपड़े वितरित किये, बच्चों और युवाओं को खेल सामग्रियां बांटी। इस दौरान एसपी व उनके जवानों ने गांव के युवाओं का उत्साहवर्धन करने हेतु उनके साथ वॉलीबाल का मैच भी खेला। जिले के आला अधिकारियों को अपने बीच सहजता से पाकर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपने दिल की बातें रखी और उनके इस अंदाज से आम रहवासियों से घुलने मिलने के प्रयास की सराहना की। इस अभियान में आईटीबीपी के डॉक्टर राहुल रावत भी साथ रहे जिन्होंने मौके पर ग्रामीणों की आम मेडिकल समस्याओं को सुनकर एवं स्वास्थ्य जांचकर उनका निराकरण किया तथा आवश्यकता अनुसार सामान्य दवाइयां वितरित की तथा ग्रामीणों को बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के लिए नुस्खों के बारे में भी बताया। इस पूरे अभियान में आईटीबीपी के धनोरा कैम्प प्रभारी ललित कुमार, थाना प्रभारी धनोरा निरीक्षक रोहित बंजारे और निरीक्षक देवेंद्र दर्रो भी सक्रिय भूमिका में साथ रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *