छत्तीसगढ़बड़ी खबर

नक्सलियों ने किसानों के ट्रेक्टर परेड का किया समर्थन

हिंसक वारदातों के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सुकमा। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा किए गए ट्रेक्टर परेड का नक्सलियों ने स्वागत किया है। वहीं इस दौरान हुई हिंसक घटनाओं के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के अलावा दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन, क्रांतिकारी महिला संगठन और क्रांतिकारी जनताना सरकार समन्वय कमेटी ने अलग अलग प्रेसनोट जारी कर किसान आंदोलन को समर्थन जताया है। नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों से न केवल किसान, बल्कि देश की 80 फीसदी आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी। किसानों के आंदोलन को जायज बताते हुए नक्सलियों ने इसका समर्थन करने की अपील की है। गौरतलब है कि नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के साथ ही केजेएसएससी के प्रभारी सुक्खू लेकाम, केएएमएस अध्यक्षा रनीता हिचामी और डीएकेएमएस अध्यक्ष विजय मरकाम ने प्रेस नोट जारी कर किसानों के आंदोलन को समर्थन किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *