Uncategorized

नक्सली पीड़ित परिवारों को बस परिवहन में मिलेगा 50 प्रतिशत छूट जिला प्रशासन की पहल

कोंडागांव। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में 8 मार्च को नक्सली पीड़ित परिवारों के परिजनों एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक आहुत की गयी थी। उक्त बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, सहायक आयुक्त आरएस भोई सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पीड़ित परिवारों के हितार्थ मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, आवास एवं रोजगार समस्या, अनुग्रह राशि प्रदाय संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर पृथक पृथक समीक्षा की गयी। बैठक में लगभग 50 नक्सली पीड़ित परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान यह निर्णय लिया गया की पीड़ित परिवारों के लिए मुख्यालय आने जाने हेतु बस परिवहन किराया में 50 प्रतिशत छुट दी जायेगी इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जिला परिवहन कार्यालय से प्रमाण पत्र लेना होगा साथ ही ऐसे परिवार जो नगरीय क्षेत्रों में बसाहट के लिए इच्छुक है उनके लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के द्वारा आवास की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी साथ ही जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उनके लिए खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरित कराने का कार्य प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा। बैठक में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गयी थी अब तक 58 पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि दी जा चुकी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *