Uncategorized

नक्सली मंसूबो को किया नाकाम, 7 किलो का आई.ई.डी. बरामद किया सुरक्षाबलों ने

कोण्डागांव। जिला पुलिस और आईटीबीपी कैंप हड़ेली की संयूक्त टीम ने बीडीएस कोंडागांव की सहायता से धूर नक्सल प्रभावित अंचल मर्दापाल थाना क्षेत्र के ग्राम एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर 07 किलो वजनी पाईप बम बरामद किया है। उक्त स्थान पर मुखबीर से संदिग्ध वायर दिखने की गोपनीय सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश व कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के मार्गदर्शन में मर्दापाल थाना, बीडीएस कोंडागांव पुलिस और आई.टी.बी.पी. कैंप हड़ेली द्वारा संयूक्त अभियान चलाकर संदिग्ध स्थल से वायर डेटोनेटर सहित 07 किलो वजनी पाइप बम सुरक्षित तरीके से बरामद कर डिस्पोज किया। इस अभियान की अगुआई कंपनी कमांडर हडेली कैम्प पवन कुमार, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह श्याम और उप निरीक्षक गुलाब टंडन ने की जिनके नेतृत्व में उक्त बम जो ग्राम एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर लगा था जो सम्भवतः सुरक्षा बलों की पैदल पार्टी और छोटे वाहनों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाया था पर समय रहते सूचना मिल जाने से कोंडागांव सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली मंसूबों को नाकाम कर दिया गया ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *