नक्सल कैम्प ध्वस्त 10 किलो आईईडी व अन्य सामग्री बरामद
दंतेवाड़ा। जिले के सरहदी इलाके में बेंगपाल, बड़ेपल्ली, आलनार इलाके में डीआरजी दंतेवाड़ा, सीआरपीएफ 165, 230 व 231 बटालियन की संयुक्त टीम गश्त पर रवाना हुई थी। सीआरपीएफ व डीआरजी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सल कैम्प ध्वस्त किया है। सर्चिंग पर यहां से 10 किलो की आईईडी बरामद हुई है। इसके अलावा पिटू, नक्सली साहित्य, पटाखा, वायर, नक्सली वर्दी सहित अन्य कई सारे सामान बरामद हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े नक्सल कैडर पश्चिम बस्तर डिवीजन सचिव पापाराव, भैरमगढ़ एरिया कमेटी प्लाटून कमांडर झितरु व अन्य नक्सलियों की मौजूदगी थी। आलनार के जंगल, पहाडिय़ों में घात लगाकर बैठे थे लेकिन सीआरपीएफ व पुलिस पार्टी से खुद को घिरता देख सभी भाग खड़े हुए। इस पूरी कार्रवाई में 230 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संजीब टीएम , 231 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विनिल गुप्ता, बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट पंकज कुमार, डीआरजी निरीक्षक संजय पोटाम की टीम ने महती भूमिका निभाई।