छत्तीसगढ़

प्रदेश में अगला मेडिकल कालेज जांजगीर में खुलेगा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में अगला सरकारी मेडिकल कालेज जांजगीर जिले में खोला जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगात दी है।इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। बघेल ने हसदेव नहर परियोजना के चन्द्रपुर क्षेत्र की तीन नहरों के संधारण कार्यों की स्वीकृति की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान भाइयों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी ।

उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को एक करोड़ 12 लाख रुपये की सामग्री और चेक वितरित किए। किसान सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा और आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसिंह टेकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे और जैजैपुर विधायक केशव प्रशाद चंद्रा उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *