Uncategorized

बठेना कांड की भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की सीबीआई जांच की मांग

कोंडागांव।प्रदेश के अंदर एक ही परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व मे जिले के केशकाल मे राज्य शासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । विदित हो कि दुर्ग जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम बठेना मे विगत 6 मार्च को अनुसूचित जाति परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या हुई थी । धरना प्रदर्शन मे मौजूद वक्ताओं ने एक स्वर में प्रदेश में फैली अराजकता और बदहाल कानून व्यवस्था की निंदा करते कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का सबसे प्रमुख दायित्व होता है । इसमें भी यह सरकार बुरी तरह विफल है । स्थिति बद से बदतर हो चली है । प्रदेश मे हर चार घंटे मे एक बलात्कार और हर छह घंटे मे एक हत्या या हत्या के प्रयास की घटना से यह साबित हो रहा है की कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी अपने महत्वपूर्ण दायित्व के निर्वहन मे कांग्रेस सरकार विफल है । सरकारी आकडों के अनुसार पिछले दो वर्ष मे प्रदेश में 1828 हत्या, 1281 हत्या के प्रयास, 4939 बलात्कार, 12862 चोरी, 133 डकैती और 855 लूटपाट के मामले दर्ज किए गए है । महामहिम राज्यपाल के नाम केशकाल एस डी एम को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष ने उक्त निर्मम हत्या की सी बी आई जांच की मांग की है । प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मोर्चा अध्यक्ष नवल मरकाम सहित संतोष कटारिया,आकाश मेहता, अंजोरी नेताम, अनिता नेताम, प्रशान्त पात्र,रामेश्वर उसेंडी, नवदीप सोनी, धनराज मालू, वीर बघेल, प्रतोश त्रिपाठी, महेंद्र रामटेके, जित्तू साहू, विवेक चौबे, अविनाश सोनी, चंदन सोनी, धनराज पटेल, सुरेंद्र नेताम, मन्नाराम मरकाम, लम्बोदर सलाम, मनीष नेताम, शत्रुघन नेताम, दुलारी मंडावी आदि मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *