छत्तीसगढ़

बदल रहा मौसम, विभाग ने कहा- 24 घंटे के अंदर बारिश व ओले गिरने की संभावना

महासमुंद । मौसम में कुछ दिनों से बदलाव आ गया है । तेज धूप होने के बाद भी हवे में ठंडकता थी । गुरुवार दोपहर बदली सी छाई हुई थी । इधर, मौसम के बदलाव के चलते पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत महसूस हुई है । प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है । मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 व 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व ओला गिरने की संभावना है । यह मौसम 13 मार्च तक बना रहेगा । बता दें कि 26 फरवरी से 6 मार्च तक धूप तेज होने की वजह से गर्मी एकदम बढ़ गई थी । तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी । अधिकतम पारा 38 डिग्री तक चला गया था । धूप की तपिश से लोग हलाकान हो गए थे । इस गर्मी को देखकर लोग कुलर व एसी का उपयोग कर रहे थे । वहीं कुलर व एसी सुधार वाले दुकानों में लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं । 8 मार्च से मौसम का मिजाल बदलने लगा और तेज धूप होने के बाद भी हवा नमीयुक्त था । इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी । अब शाम होते ही ठंडी हवा चल रही है । मौसम में एक बार फिर बदलावा आ गया है । ऐसा लग रहा है कि आज या कम बारिश भी हो सकती है । इसके साथ ही ओले भी गिर सकते हैं । मौसम विभाग के एसपी चंद्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव हो रहा है । दो पश्चिमी विक्षोभ 11 और 13 मार्च को प्रभावित कर रहा है । निचले स्तर पर ईस्टरलीज (पूर्वी हवा) और वेस्टरलीज (पश्चिमी हवा) और द्रोणिका / हवा की अनियमित गति के बीच संगम के कारण, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 11 से 13 मार्च के दौरान और 12 और 13 मार्च को झारखंड और बिहार में गरज के साथ पृथक वर्षा। 12 मार्च को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी पृथक ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास में चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किमी से ऊपर तक स्थित है। इन मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के 11, 12और 13 मार्च को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है ।
17 मार्च के बाद तपेगा सूरज
मौसम विभाग की मानें तो 13 तक बारिश की संभावना है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी । 17 मार्च से सूरज तपेगा। इससे गर्मी एकदम बढ़ जाएगी । इस बार तापमान अधिक रहेगा । 17 के बाद से तापमान में सीधे दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी । करीब आठ दिनों तक तापमान चढ़ा रहेगा, क्योंकि इन आठ दिनों में अधिकतम पारा 40 डिग्री तक पहुंचेगा । मार्च के महीने में सर्द व गर्मी का दौर चलता रहेगा । होली पर्व तक मौसम में परिवर्तन का दौर चलता रहेगा ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *