बर्ड फ्लू के कारण कई राज्यों मे पोल्ट्री कारोबार पर लगी रोक
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से जारी संघर्ष के बीच अब विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल रहा है जिससे निपटने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। इसके कारण जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में पोल्ट्री कारोबार पर रोक लगा दी गई है। देश के कई राज्यों में पोल्ट्री, कौव्वों, प्रवासी पक्षियों की मृत्यु दर से हालात बिगड़ गए हैं। इस संक्रमण के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और केरल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है, जो राज्यों के साथ संपर्क में रहेगा। भारत में पहली बार वर्ष 2006 में एवियन इंफ्लूएंजा का मामला सामने आया था।
केरल, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के हालातों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया ताकि एवियन इंफ्लूएंजा यानि बर्ड फ्लू के संक्रमण से होने वाले नुकसान को देखते हुए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एहतियात बरतने और उपायों की सलाह दी जा सके। पिछले 10 दिनों की अवधि में मरने वाले पक्षियों का आंकड़ा 15 लाख के करीब पहुंच चुका है। केवल हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू से 3000 प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। जानें इन राज्यों में क्या बरती जा रही सतर्कता-
इन राज्यों में फिलहाल मामले नहीं-
ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी सुरेश चंद्र मोहपात्रा ने संभावित बर्ड फ्लू के कारण संभावित हालात की समीक्षा की और एलान किया कि आज तक राज्य में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है। छत्तीसगढ़ में भी इसका कोई मामला नहीं है। पंजाब भी अब तक बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचा हुआ है। हां कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 6 कौव्वों की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर्सा ने कहा कि सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है और सीमावर्ती जिलों में संक्रमण को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के पशुपालन विभाग ने कंट्रोल रूप स्थापित किया है।