छत्तीसगढ़

बाइपास के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे नगरवासी

राजपुर. राजपुर में बाइपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगरवासियों ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। प्रस्तावित आंदोलन के तहत छह जनवरी बुधवार को नगर बंद किया जाएगा। सात जनवरी से 11 जनवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल के बाद भी यदि बाइपास निर्माण की मंजूरी नहीं दी जाती है तो 12 जनवरी मंगलवार से नगर बंद व चक्काजाम किया जाएगा। राजपुर नगरवासियों ने सोमवार को तहसीलदार सुरेश राय के माध्यम से केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंप राजपुर में बाइपास निर्माण की मांग रखी है।

नगरवासियों ने राजपुर बचाओ के नारे के साथ एनएच संघर्ष समिति का भी गठन किया है। केंद्रीय मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 अंबिकापुर से रामानुजगंज तक नवीन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। 70 फीसद सर्वे का काम पूरा हो चुका है,जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक सड़क 30 मीटर अर्थात सेंटर लाइन से दोनों ओर 15-15 मीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। नवीन सड़क के निर्माण से संपूर्ण राजपुर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं आवासीय भवन शत-प्रतिशत प्रभावित होंगे जिससे बड़ी क्षति होगी। लोगों की आजीविका छिन जाएगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार का कोई अवसर नहीं रहेगा। उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। नगरवासियों का कहना है कि राजपुर में बाइपास सड़क निर्माण किया जाता है तो न केवल राजपुर नगर सुरक्षित बच जाएगा बल्कि बाइपास सड़क पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। नगर के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि राजपुर नगर मुख्य मार्ग पर वर्तमान सड़क के दोनों ओर 40 से 50 फीट तक ही बसा है। बाइपास सड़क का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है यदि राजपुर नगर में बाइपास निर्माण हुआ तो राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर-रामानुजगंज वाया राजपुर तथा अंबिकापुर से कुसमी वाया राजपुर एक ही बाइपास से जुड़ जाने से भविष्य में यह बाइपास अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। स्थानीय स्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों द्वारा बाइपास सड़क निर्माण का सर्वे कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा चुकी है। नगरवासियों का कहना है कि बीते 26 अगस्त 2019 को भी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर बलरामपुर से मुलाकात कर जन भावनाओं से अवगत कराया था। उनके ज्ञापन के आधार पर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग अंबिकापुर द्वारा पांच सितंबर 2019 को मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र रायपुर को सूचित किया था कि विद्यमान नगरीय क्षेत्र में चौड़ीकरण की लागत रुपए 68.140 करोड़ है तथा पूर्व में प्रावधान इस राजपुर बाइपास की लागत 36.510 करोड़ होगी। बाइपास निर्माण से 31.630 करोड़ की बचत होगी। स्थानीय स्तर पर लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स भोपाल द्वारा बाइपास का प्राक्कलन भी तैयार किया जा चुका है। राजपुर नगर को सुरक्षित बचाने के लिए बाइपास सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन चंद जायसवाल, सुनील कुमार गुप्ता, नरेश कुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, शैलेंद्र शुक्ला, रजत केसरी, अनिल सोनी, शिव नारायण कुशवाहा, शिव कुमार सिंह, शैलेश कुमार गुप्ता, भूपेंद्र कुमार गुप्ता, भीमराज अग्रवाल, रूपेश कुमार सहित अन्य नगरवासी शामिल रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *