छत्तीसगढ़

बाघ की खाल तस्करी करते पुलिस के दो एएसआई सहित 8 गिरफ्तार

जगदलपुर । वनांचल क्षेत्र में बाघ के खालों की तस्करी से हड़कंप मच गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस तस्करी में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने बाघ के खाल की तस्करी मामले में दो पुलिस कर्मियों सहित 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के मुताबिक बरामद बाघ के खाल की लंबाई 230 सेमी और चौड़ाई 48 सेमी है। पकड़े गए आरोपियों में एएसआई संतोष बघेल औरर रमेश अंगनपल्ली के अलावा दंतेवाड़ा निवासी हर प्रसाद गावड़े, सुरेन्द्र देवांगन, बीजापुर निवासी बालूलाल मज्जी व अरुण मोडियम तथा जगदलपुर निवासी भोजराम ठाकुर, स्वास्थ्यकर्मी बीजापुर निवासी पवन कुमार नक्का, राकेश एमला और एक अन्य नागरिक अनिल एक्का शामिल हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस कर्मियों ने बताया कि उन्हें बड़े अफसरों ने बुलाया था उन्हें खाल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, उन्हें लगा कि कहीं कार्रवाई पर ले जाया जाएगा। सीनियर होने के कारण ज्यादा पूछताछ नहीं किए। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। गाड़ी से बाघ की खाल बरामद हुई है। इसमें संतोष बघेल और रमेश आंगनपल्ली सवार थे। दोनों बीजापुर पुलिस लाईन में पदस्थ हैं। बताया जाता है कि आरोपी बीजापुर से खाल लेकर जा रहे थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *