छत्तीसगढ़

बिना मास्क वालों पर ननि एवं पुलिस प्रशासन की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति

भीड़-भाड़ इलाको में कार्यवाही करना छोड़ दोपहिया सवार लोगों पर की जा रही कार्रवाही
रायपुर। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जारी गाईड लाईन का पालन कराने के लिए नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना मास्क पहनकर घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जा रहा है। यह कार्यवाही सिर्फ खानापूर्र्ति नजर आ रही है क्योंकि राजधानी के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, शादी-समारोह, धरना-प्रदर्शन, रैली सहित अन्य व्यस्त और भीड़-भाड़ इलाको में कहीं भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कर्मचारी द्वारा ट्राफिक पुलिस की तरह हेलमेट के स्थान पर मास्क नहीं पहने वाले दोपहिया सवार लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।
जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिला पुलिस प्रशासन के साथ नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से जन-जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कोविड 19 नियमावली एवं प्रोटोकॉल का पालन व्यवहारिक रूप से करवाये जाने तथा जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजधानी शहर नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निवेश विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में जोन स्तर पर प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों एवं पुलिस थानों के मार्गो पर बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को भी बिना मास्क पहनकर घर से निकले वाले दोपहिया वाहन सवार लोगों से हजारों रूपये वसूला गया। इस तरह निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कर्मचारी अब हेलमेट चेकिंग की तर्ज पर बिना मास्क पहने वाहन सवार लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूल रहे है, जबकि दूसरी तरफ पूरे शहर में ऐसा कोई भी भीड़-भाड़ वाला स्थान नहीं है जहां सैकड़ों, हजारों लोग बिना मास्क के कहीं खरीददारी, कहीं कार्यक्रम-समारोह यहां तक सवारी वाहनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *