देश विदेश
बिहार में शीत लहर जारी,दिल्ली में छाया घना कोहरा,जानें झारखंड-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है एवं कोहरा भी छाया नजर आ रहा है. वहीं कश्मीर और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. दिल्ली , हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी और सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.
सुबह साढ़े पांच से आठ बजे के बीच दृश्यता घटकर 100 मीटर
दिल्ली मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पालम इलाके में छाये घने कोहरे के कारण सुबह साढ़े पांच से आठ बजे के बीच दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’ , 51 से 200 मीटर के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का’ माना जाता है.