Uncategorized

बेनूर पुलिस ने मिनी मैराथन का किया आयोजन

कोंडागांव. पुलिस द्वारा आम नागरिक के साथ मधुर संबंध स्थापित करने के लिए लगातार खेल व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है । इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग नारायणपुर के निर्देशन में बेनूर थाना के प्रभारी टीआई के द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लिया है आपको बतादें कि राजस्व जिला व पुलिस नारायणपुर जिले के बेनूर थाना मे 17 फरवरी बुधवार को मीनी मैराथन पाच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमे नारायणपुर जिला एवं अन्य जिला से लगभग 300 पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । थाना प्रभारी बैनर निरीक्षक मनोज बंजारे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमे प्रथम स्थान से दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पृथक-पृथक पुरुस्कार दिया गया।

पुरुस्कार वितरण

पुरस्कार में नगद राशि जर्सी शिल्ड एवं मेडल व प्रश्सरित पत्र प्रदान किया गया। मैराथन में पुरुष वर्ग मे प्रथम स्थान कोंडागांव जिला के ग्राम सोनपुर से हरलाल मंडावी दूसरा उमेश मरकाम ग्राम मालाकोट तीसरा कुलधर नेताम ग्राम चेमई महिला वर्ग मे प्रथम लीलाबति नेताम मालकोट दूसरा पार्वती नेताम बूढ़ाकासा तीसरा रामबती शोरी बयानार के रहे। विजेताओं को एसडीओपी प्रभात पटेल, बेनूर टीआई मनोज बंजारे, ग्राम पंचायत सरपंच शोभीराम पोटाई के हाथों रुपए एक हजार एक रुपए , सात सौ एक रूपए व पांच सौ एक रुपए, शती शील्ड एवं प्रसस्ती पत्र तथा चौथे से दसवे स्थान तक आने वाले प्रतिभागियो को टी-शर्ट ,मेडल एवं प्रश्सरित पत्र का पुरुस्कार वितरण किया गया। इस दौरन ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य सविता बघेल एवं डॉ. ज्ञानसिंग सुमन , राजू देहारी गजेंद्र नाग व गणमान्य नागरिक, जनप्रतिधि, सहित थाना स्टाफ व मेडिकल टीम व ग्रामीण उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *