भीषण भूकंप से दहल उठा जापान, घरों से बाहर निकले लोग, बिजली आपूर्ति बाधित
शनिवार को आए शक्तिशाली भूकंप से उत्तरी जापान हिल गया। भूकंप का असर राजधानी टोक्यो तक दिखाई पड़ा, जहां पर इमारतों के हिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। शुरुआत में सुनामी आने की भी चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने रिचर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता सात बताई और जबकि इसका केंद्र पूर्वोत्तर मियागी में जमीन के 54 किलोमीटर नीचे था। शुरुआती झटके शाम 6ः10 बजे महसूस किए गए। बता दें कि वर्ष 2011 के जबरदस्त भूकंप और सुनामी के दौरान मियागी में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था। इसमें 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे। सरकारी समाचार टेलीविजन एनएचके ने बताया है कि भूकंप के चलते जहां कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई वहीं कुछ बुलेट ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा।