Uncategorized

मर्दापाल में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिले की बैठक संपन्न

कोंडागांव. पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला कोंडागांव की मर्दापाल क्षेत्र में बैठक संपन्न होने की जानकारी देते बताया गया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ का कोराना कार्यकाल के कारण सांगठनिक कार्य रुक गया था, अब 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग, जिसकी घोषणा करने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में मुख्य मंत्री बनने के बाद भी आज तक पूरा नहीं किया गया है सहित अन्य विषयों के संबंध में जिले के मर्दापाल क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष फूलचंद बैध ने बैठक आयोजित कर संगठन का प्रारूप बताया। जिला अध्यक्ष फुलनाथ दीवान ने कहा संगठन में आकर हम सबको 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए पुनः आगे आना चाहिए, चाहे कोई भी पार्टी हो यदि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हमारी क्षमता है सरकार बदलने की। पिछला कार्यकाल हम देख चुके हैं, रमन सरकार ने हमारी बात नहीं मानी उसे उखाड़ फेंके हैं। यदि समय रहते भूपेश सरकार भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं करेगा, तो इन्हें भी हमें बदलने का अधिकार है। संतोष साहू जिला महासचिव देवलाल सोनवंशी ने कहा बस्तर संभाग में पिछड़ा वर्ग को न ही आयोग के सदस्य बनाते हैं, न ही निगम के, जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेसी भी बीजेपी की तरह पिछड़ा वर्ग को बस्तर में किनारे करने में लग गएा हैं। जिला उपाध्यक्ष सुकलु चक्रधारी इतिहासिक बाबा साहब की कुर्बानी को याद दिलाते हुए, देश के आबादी के आधार पर 52 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन हम बाबा साहब की बात अभी तक नहीं माने तो भुगत रहे हैं, अब हमें सावधान होने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण अति शीघ्र लागू करें। मर्दापाल क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी संरक्षक के.एस.ठाकुर, सलाहकार राज कुमार सिन्हा, संयोजक वीरेंद्र बैध, सह संयोजक छगन पटेल, सचिव लुधप्रताप ठाकुर, सह सचिव पूरन सिंह यादव, सह सचिव सुनील विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष किशन कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेशमा दीवान सहित बैठक में भारी संख्या में पिछडा वर्ग के महिला-पुरुष मौजूद थे। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष फुलदास वेद ने कहा संगठन में शक्ति है, हमें संगठन बनाकर रखना है। जिला अध्यक्ष फुलनाथ दीवान ने आगामी कार्यक्रम तक रणनीति बनाकर 27 प्रतिशत आरक्षण को पुनः याद दिलाया। सुकलु चक्रधारी ने इतिहास की बात दोहराकर 340 धारा ऐतिहासिक बातों को याद दिलाया, देवलाल सोमवंशी ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने के लिए हमें तन मन धन से मेहनत करने की आवश्यकता है। युवा एवं महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए संतोष साहू, वीरेंद्र वेद, के.एस.ठाकुर इत्यादि ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में धाकड़, कलार, कुमार, साहू, पनका, मरार, लोहार, गढ़वा, रविदास धोबी, बंजारा समाज के सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *