क्राइमछत्तीसगढ़

महिला से लाखों के गहनों की उठाईगिरी करने वाले दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में सब्जी खरीदने गई एक महिला को नकली नोटों की गड्डी थमाकर उसके लाखों रूपये कीमत के गहनों की उठाईगिरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
प्रार्थियां श्रीमती प्रेमलता पति आनंद अग्रवाल निवासी देवेन्द्र नगर 25 जनवरी 2021 को सुबह करीब 11 बजे सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार गई थी। इसी फुल दुकान के पास एक लड़का उम्र लगभग 20 वर्ष उसके पास आकर बोला वह कई दिनो से भूखा है और उसका मालिक काम से निकाल दिया। उसी समय एक लड़का वहां पहुंचा पहले से वहां खड़े लड़के से कहा तुम्हारे थैले में क्या है। तब उस लड़के ने कहा मंै नही जानता और दुकान से चोरी कर उठा लाया हूं। तब दूसरे लड़के ने थैला से नीला कपड़ा में रखे रूपये की गड्डी जैसा बंधा हुआ को निकाला और गड्डी के कपड़े को फाड़ा जिसमे उपर में 500 के नोट की गड्डी जैसे दिखा और उसने मुझे बताया की गड्डी में 6 लाख रू है। तब प्रार्थियां बोली की यह नकली हो सकता हैं, चलो फुल वाले के पास दिखाओ, तब उसने फुल वाले के पास 500 के नोट को गड्डी से निकालने जैसे करते हुये 500 रू का नोट निकाला और उसका चिल्हर करा लिया । फुल वाले ने 500 रू का चिल्हर दिया और उसने अपने पास रखा तब सफेद शर्ट वाला लड़का बोला यह भूखा है कहीं पर फस जायेगा उसे खाना खिला दो और उसी ने लड़के को 50 रूपये दिये और साथ-साथ प्रार्थिया से कहा कि कहां पर खाना की दुकान है, तो प्रार्थिया ने उसे नैवेध्य मिष्ठान दुकान को दिखाया। जब प्रार्थिया बाहर तरफ साथ में आने लगी तब उसने बांया हाथ को पकड़ा जिससे कुछ सुझ-बुझ नही आई। प्रार्थियां उन दोनों लड़के के साथ पीछे-पीछे मोतीबाग चौक के पास गुप्ता काम्प्लेक्स से डी के एस जाने वाली रोड के पास तक गई वहां पर प्रार्थियां के पहने हुये जेवरात सोने की चेन, दो अगुंठी, और दोनों हाथ की चुड़ी जिसमे हिरा जड़ा हुआ था, लगभग वजनी 6.5 तोला कीमती 5 लाख रूपये एवं उसके पास रखे नगदी रकम 500-500 के चार नोट, 20 रूपये की एक गड्डी कुल 2000 एवं 100-100 के 10 नोट कुल 1000 रूपये जुमला किमती 5,05000/- रूपये को धोखाधड़ी कर ले गये तथा अपने पास रखे कागज का गड्डी को नोट बता कर देकर चले गये। इस घटना के बाद सायकल सेल एवं गोलबाजार थाना की संयुक्त टीम आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। सी.सी.टी.व्ही. कैमरो को खंगालने पर पुलिस को आरोपियों का अहम सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस की टीम दिल्ली में कैम्प करते हुए अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किए जा रहे थे, जिस पर लोकेशन के आधार पर आरोपियों गोपाल सोलंकी पिता बीरसिंग 23 वर्ष निवासी निलोठी मोड़, राडार पारा के पास थाना निहाल विहार नई दिल्ली और राहुल पिता किशन परमार 22 वर्ष निवासी मायापुरी फेस-3 गुरूद्वारा के पास झुग्गी थाना मायापुरी नई दिल्ली का सोम बाजार, राडार पार्क, थाना निहाल विहार, बाहरी जिला दिल्ली के पास होना पाया गया। जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी पहले बार-बार अपना बयान बदल रहे थे एवं किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से दो नग मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है एवं उनके विरूद्ध उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *